World Cup में नहीं खेलेगा Pakistan
England and Wales में आयोजित होने वाला World Cup 2019 बहुत ही करीब है ।भारत अपना पहला मैच South Africa से खेलेगा।
भारत ने 2011 में आखिरी बार World Cup जीता था।
लेकिन इसके आयोजन पर खतरा मंडरा है। पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये। इस हमले को लेकर आतंक का घर पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में आक्रोश है।
देश की जनता की मांग और पूर्व क्रिकेट्रस ने भारत को World Cup में पाकिस्तान के साथ न खेलने की सलाह दी है।
हरभजन सिंह ने Aaj Tak के लाइव शो में कहा कि देश के जवानों से बड़ा कुछ भी नहीं, Cricket भी नहीं।
अब BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए ICC को चिठ्ठी लिखने का फैसला किया है जिसमें वो पाकिस्तान को World CUP से बाहर निकालने की मांग करेगा अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट के इतिहास मे पहली बार होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत खुद को इस World Cup से बाहर रखना चाहेगा और भारतीय टीम के बिना किसी भी World Cup का होना असंभव है।
वैसे तो ये खेल भावना के खिलाफ है मगर देश से बड़ी कोई भावना नहीं। Dubai में होने वाली मीटिंग से पहले ये चिठ्ठी आईसीसी को भेज दी जाएगी।
भारत हर क्षेत्र में शक्ति रखता है और जल्द ही आप ये खबर सुनेंगे कि पाकिस्तान हुआ World Cup से बाहर।
जय हिंद जय भारत
शेयर जरूर करें